रीलखा गांव के श्मशान घाट तक बनेगा नया मार्ग, टेंडर जारी | Yamuna Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (11/07/2025): यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने गौतमबुद्ध नगर के रीलखा गांव में श्मशान घाट तक पहुंचने वाले जर्जर मार्ग के सुधार हेतु निर्माण कार्य का टेंडर (Tender) जारी कर दिया है। यह निर्णय किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान द्वारा की गई मांग के बाद लिया गया है।
बताया गया है कि सोरन प्रधान ने गुरुवार को यमुना प्राधिकरण के महाप्रबंधक को इस विषय में एक औपचारिक पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने श्मशान घाट तक की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए तत्काल सड़क निर्माण की मांग की थी। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया और शुक्रवार को ही संबंधित टेंडर जारी कर दिया गया।
इस बीच निर्माण कार्य की शुरुआत करते हुए रास्ते पर पत्थर डालने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे उन्हें अंतिम संस्कार जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में श्मशान घाट तक जाने वाला रास्ता बेहद जर्जर और कीचड़ से भरा हुआ है। बारिश (Monsoon) के दौरान यह स्थिति और भी बदतर हो जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ग्रामीणों को कीचड़ में शव लेकर जाते हुए देखा गया था। इस दृश्य ने प्रशासन और प्राधिकरण की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब जब टेंडर जारी हो चुका है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, ग्रामीणों को उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें एक बेहतर और सुगम मार्ग की सुविधा प्राप्त होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।