Yamuna Authority से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे किसान: बाबा अजीत अधाना

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (11 /07/2025): भाकियू- टिकैत के आह्वान पर आगामी 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर प्रस्तावित महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान की तैयारियों को लेकर आज गांव सलारपुर, दनकौर में एक किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता बाबा उदयवीर ने की जबकि संचालन सुभाष सिलारपुर ने किया।

गोष्ठी में ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के प्रति रोष प्रकट किया। अर्जुन प्रधान ने बताया कि गांव में लंबे समय से बारात घर की मांग की जा रही है लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन उनकी मरम्मत या प्रतिस्थापन के लिए ग्रामीणों को बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही।

प्रताप कसाना ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण द्वारा कोटे के तहत दिए जाने वाले 7% के प्लॉट अभी तक नहीं दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। योगेश नागर और सुनील ने बताया कि गांव की आबादी का निस्तारण अब तक यमुना प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीण डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। प्राधिकरण की तरफ से आए दिन तोड़फोड़ की धमकियां दी जाती हैं।

इन सभी समस्याओं के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर घोषणा की कि 30 जुलाई को वे हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पहुंचेंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, वहीं धरना देंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद रहे, जिनमें पवन खटाना, रॉबिन नागर, राजे प्रधान, परविंदर मावी, विपिन तंवर, अविनाश तंवर, अमन तंवर, धर्मपाल स्वामी, अनित कसाना, सुरेंद्र नगर, ब्रह्मपाल, राजवीर, प्रदीप नागर, लाला यादव, शक्ति सिंह, सुभाष वर्मा, सत्येंद्र नागर, संजय नागर, सुभाष हवलदार, गजेंद्र, सतपाल नागर, अमरपाल, जय भगवान ठाकुर, राजकुमार, रामवीर, राजू, कन्हैया सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए।

किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा लेकिन जब तक गांव सलारपुर के किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।