RBL बैंक की कैंपस एचआर हेड ने G.L. Bajaj के छात्रों को दी करियर निर्माण के टिप्स

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (11/07/2025): ग्रेटर नोएडा में जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (G.L. Bajaj Institute of Management and Research) में आज एक ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया हुआ। जिसमें RBL बैंक की कैम्पस हेड-एचआर, सुरभि प्रकाश दीक्षित ने भाग लिया।

सुरभि प्रकाश दीक्षित ने छात्रों को बताया कि मौजूदा प्रतिस्पर्धी नौकरी बाज़ार ( Job Market) में फ्रेशर्स (Freshers) को कैसे अपस्किल कर स्वयं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने डिजिटल लर्निंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल एटीट्यूड भी नौकरी पाने के लिए आवश्यक हैं। यह सत्र छात्रों को व्यावसायिक जगत की वास्तविकताओं से अवगत कराता है।

इस अवसर पर पंकज अग्रवाल (Pankaj Aggarwal) वाइस चेयरमैन, जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने कहा कि हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से नहीं, बल्कि करियर के हर आयाम के लिए तैयार करना चाहते हैं। इस तरह की विशेषज्ञ वार्ताएं उसी दिशा में प्रयास हैं।”

कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. अंकुर मदान एवं प्रो. नेहा बत्ता द्वारा किया गया। अंत में ऋतु टंडन, हेड–प्लेसमेंट्स ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।