Meerut News (11/07/2025): मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप (Meerut Public School Group) द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समसारा विद्यालय (Samsara Vidyalaya) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी (Dr Laxmikant Vajpayee) उपस्थित रहे, जबकि सम्माननीय अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. उषा शर्मा (Padam Shri Dr Usha Sharma) ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत मंगलमयी गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों और उन्हें मार्गदर्शन देने वाली शिक्षिकाओं को कैश प्राइज और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समसारा विद्यालय की प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सह-संस्थापक कुसुम शास्त्री, मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री एवं केतकी सिंह शास्त्री भी उपस्थित थे।

समारोह में समसारा विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों की प्रधानाचार्याएं और अभिभावकगण भी मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित करना था, बल्कि अन्य छात्रों को भी आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित करना था।
मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने छात्रों को जीवन में लगातार प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी और कहा कि असफलता भी सफलता की राह बनाती है। वहीं, पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
यह समारोह छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उनकी मेहनत को एक नई पहचान देने वाला रहा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।