YEIDA भूखंड योजना RPS-09/2025 का ड्रा सम्पन्न, 276 आवेदकों को मिला प्लॉट

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (11/07/2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की बहुप्रतीक्षित आवासीय भूखंड योजना RPS-09/2025 का ड्रा आज पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो गया। योजना के तहत 200 वर्ग मीटर के कुल 276 भूखंडों के लिए 54289 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 54225 आवेदन पात्र पाए गए। इस ड्रा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया गया।

ड्रा प्रक्रिया में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए अलग-अलग संख्या में भूखंड निर्धारित किए गए थे। किसान अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत 10 भूखंडों के लिए 95 पात्र आवेदकों में से चयन किया गया, जिनमें 2 दिव्यांग शामिल थे। सामान्य दिव्यांग कृषक श्रेणी में 2 भूखंडों के लिए 8 आवेदकों के बीच ड्रा हुआ। वहीं सामान्य किसान श्रेणी में 36 भूखंडों के लिए 412 पात्र आवेदन मिले। सामान्य दिव्यांग श्रेणी में 11 भूखंडों के लिए 459 आवेदकों के मध्य चयन प्रक्रिया हुई, जबकि सामान्य श्रेणी में सर्वाधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली—यहां 217 भूखंडों के लिए 53251 आवेदक शामिल हुए।

ड्रा प्रक्रिया के दौरान यह भी पाया गया कि 39 खाते ऐसे थे, जिनमें एक से अधिक व्यक्तियों ने आवेदन किया था। ब्रोशर की शर्त 15डी (उपशर्त 04) के अनुसार, ऐसे मामलों में प्रत्येक खाता से केवल एक पात्र आवेदन को ही मुख्य ड्रा में शामिल किया गया।

इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और सभी कार्य पारदर्शिता के उच्च मानकों के अनुरूप संपन्न हुए। ड्रा संचालन समिति में OSD शैलेन्द्र कुमार भाटिया (OSD Shailendra Kumar Bhatia) , विशेष कार्याधिकारी अजय शर्मा (Ajay Sharma) , महाप्रबंधक वित्त अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) , महाप्रबंधक परियोजना राजेन्द्र भाटी (Rajendra Bhati) , एवं तहसीलदार मनीष सिंह (Manish Singh) शामिल रहे। वहीं, ड्रा सूची परीक्षण समिति में तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह और नायब तहसीलदार पंकज बतरिया शामिल थे। पूरे ड्रा की निगरानी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अल्लाह रहम, अनिरुद्ध सिंह एवं भंवर सिंह ने की।

OSD शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में बताया कि ड्रा की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष रही और सफल आवेदकों की सूची आज शाम तक YEIDA की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित नहीं हुआ है, उन्हें उनकी आवेदन राशि 48 घंटों के भीतर वापस कर दी जाएगी।

276 भूखंडों के लिए 54,225 पात्र आवेदनों का आंकड़ा इस योजना की लोकप्रियता और YEIDA के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है। यह ड्रा प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के दृष्टिकोण से भविष्य की आवासीय योजनाओं के लिए एक मिसाल बन गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।