ग्रेटर नोएडा में बन रहा देश का अगला लॉजिस्टिक पावरहाउस, युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

GREATER NOIDA News (10/07/2025): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार अब क्षेत्र में एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) विकसित करने जा रही है, जो न केवल इलाके की सूरत बदलेगा, बल्कि 5000 से अधिक नौकरियों के अवसर भी लेकर आएगा।

बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव और प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा पहुंचे और इस महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की। 174 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए अडानी पोर्ट्स, सुपर हैंडलर्स और इंपेजर लॉजिस्टिक जैसी बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

मुख्य सचिव ने खुद तीनों कंपनियों के प्रस्तुतिकरण देखे और कहा कि यह प्रोजेक्ट नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब में बदल सकता है। इससे न केवल ₹1200 करोड़ का निवेश आएगा, बल्कि छोटे व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर्स और लोकल युवाओं को भी नए अवसर मिलेंगे।

बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के सीईओ, डीएम मनीष कुमार वर्मा समेत कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। यह लॉजिस्टिक पार्क आने वाले वर्षों में क्षेत्र की आर्थिक, औद्योगिक और रोजगार क्षमता को नई उड़ान देने वाला है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।