गौतमबुद्ध नगर DM ने वोटर ID और नोटिस समय पर बांटने के दिए निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्धनगर, (10/07/2025): आगामी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक का फोकस बिंदु था – मतदाता फोटो पहचान पत्र (Voter ID) और निर्वाचन संबंधी नोटिसों का समयबद्ध वितरण। डीएम ने दो टूक कहा कि “समय पर डिलीवरी नहीं हुई तो जवाबदेही तय होगी।”

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने अब तक हुई वितरण प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर डीएम ने वितरण प्रक्रिया में सामने आ रही बाधाओं पर चर्चा करते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य की सतत निगरानी करें और डाक विभाग के साथ समन्वय मजबूत बनाएं ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।

बैठक में एसडीएम सदर चारुल यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।