दनकौर में स्वास्थ्य कर्मी के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (10/07/2025): दनकौर (Dankaur) कोतवाली क्षेत्र में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने महिला को शादी (Marriage) का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए और फिर शादी से मुकर गया। पीड़िता एक निजी अस्पताल (Hospital) में कार्यरत है और उसने बुधवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक पिछले कई महीनों से उसी अस्पताल में आता-जाता था, जहां वह कार्यरत है। इस दौरान दोनों की पहचान हुई, फिर बातचीत बढ़ती गई। महिला का आरोप है कि युवक ने भरोसा जीतते हुए शादी का प्रस्ताव दिया और इसी भरोसे पर वह उसके साथ रहने लगी।

करीब आठ महीने तक दोनों साथ रहे, लेकिन फिर आरोपी ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया और पीड़िता को अपने घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे। जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि वह मानसिक रूप (Mental state) से टूट चुकी है और अब उसे जान का खतरा भी महसूस हो रहा है। उसने आरोपी के खिलाफ दनकौर कोतवाली में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर मेडिकल परीक्षण (Medical Examination) कराया जाएगा और सभी डिजिटल सबूतों (Digital Evidence) की जांच की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे के नाम पर हो रहे शोषण के मुद्दे को उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।