यमुना प्राधिकरण ने एक दिन में लगाए 56,660 पौधे, जेवर विधायक ने की पहल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Yamuna Expressway News (09/07/2025): उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण जन महोत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के तहत यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) को 44,100 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन सोमवार को प्राधिकरण ने लक्ष्य से कहीं अधिक प्रदर्शन करते हुए कुल 56,660 पौधों का रोपण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (CEO Rakesh Kumar Singh) द्वारा सेक्टर-32 स्थित ग्रीन बेल्ट में प्रातः 9:00 बजे पौधारोपण कर किया गया। इस वर्ष अभियान की थीम “एक पेड़ माँ के नाम 2.0 – पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” रखी गई है, जिसका उद्देश्य भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।

आज लगाए गए पौधों में नीम, जामुन, पीपल, पिलखन, गुलमोहर, चकरेसिया, बरगद, आम, चंपा, अशोक, टिकोमा और चांदनी जैसे विविध प्रजातियों के वृक्ष शामिल हैं, जो न केवल हरियाली बढ़ाएंगे बल्कि पर्यावरण को भी समृद्ध बनाएंगे।

इस महाअभियान में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप सिंह, कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर, परियोजना महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह भाटी, वित्त महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (वित्त) आलोक कुमार राय, और निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन सिंह शामिल रहे।

इस मौके पर प्राधिकरण के समस्त अधिकारी-कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण जन महोत्सव को एक पर्यावरणीय उत्सव में बदल दिया।

यमुना प्राधिकरण का यह प्रयास न केवल क्षेत्र की हरियाली को बढ़ाएगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।