“एक पेड़ माँ के नाम”: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक दिन में लगाए 12,600 पेड़
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News, (09/07 2025): गौतमबुद्धनगर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने मंगलवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिले भर के सभी थानों, पुलिस कार्यालयों और मुख्यालयों में कुल 12,600 पौधे लगाए गए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मौके पर नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) , जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके। उन्होंने कहा, “वृक्ष जीवनदायी हैं और पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

अभियान के तहत कदम्ब, पिलखन, कचनार, कंजी, अमरूद, सहजन, जामुन, इमली और आंवला जैसी विविध प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया गया। यह पहल न केवल हरित वातावरण को बढ़ावा देगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ भविष्य की नींव भी रखेगी।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त रवि शंकर निम, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी आर.के. गौतम सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।