अस्पताल के सीवर में उतरे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, सेफ्टी मानकों पर उठे सवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (09/07/2025): राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार (Pashchim Vihar) स्थित बालाजी एक्शन हॉस्पिटल (Balaji Action Hospital) में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब अस्पताल परिसर में स्थित सीवर की सफाई के लिए एक मजदूर नीचे उतरा और उसके फंसने के बाद दूसरा मजदूर उसे निकालने गया। दोनों ही सीवर में दम घुटने या जहरीली गैस की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पश्चिम विहार और जनकपुरी से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर कंट्रोल रूम के स्टेशन ऑफिसर अमित ने टीम के साथ मिलकर सीवर में फंसे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेजा गया है।

पश्चिम विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले एक मजदूर सीवर में सफाई के लिए उतरा था और उसके फंसने पर दूसरे को भेजा गया, लेकिन वह भी अंदर ही फंस गया। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी में सीवर सफाई के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी जैसे शहर में बिना सुरक्षात्मक उपकरणों और गाइडलाइन के ऐसे खतरनाक काम कराना प्रशासन और संबंधित संस्थानों की ज़िम्मेदारी पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।