शारदा विश्वविद्यालय में हरियाली की अलख: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (09/07/2025): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क (Knowledge Park) स्थित शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University) में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद और आम जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इसमें विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता (YK Gupta) ने कहा कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल और विश्वविद्यालय इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षक बच्चों को पौधारोपण के लाभों के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सिखा सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक विषय को पौधों के महत्व से जोड़कर शिक्षा दी जाए, जिससे यह अभियान एक नई दिशा प्राप्त कर सके।

वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने जोर दिया कि पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल के लिए छात्रों को प्रोत्साहन दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा और बच्चे इस अभियान से जुड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि पौधों को रिश्तों की तरह जोड़ कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. आर.सी. सिंह, आर.डी. सहाय, डॉ. शांति नारायण, डॉ. सुमन लता धर, डॉ. क्रिस्टा मैथ्यू समेत विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई चेतना जगाने का कार्य किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।