गौतमबुद्ध नगर के लिए तीन बड़े विकास प्रस्ताव: नितिन गडकरी के समक्ष सांसद डॉ महेश शर्मा ने रखी मांग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Yamuna Expressway News (09/07/2025): ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत जेवर क्षेत्र मंगलवार को एक विशेष अवसर का साक्षी बना, जब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का आगमन वृक्षारोपण कार्यक्रम के सिलसिले में हुआ। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने जिले की आधारभूत जरूरतों और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए तीन प्रमुख विकास प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के किनारे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida – Greater Noida Expressway) के समानांतर एक नई सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा है, जिससे एयरपोर्ट से सीधा और तेज संपर्क सुनिश्चित किया जा सके। दूसरा प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेसवे ( Yamuna Expressway) को दनकौर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) से जोड़ने का है, जिससे भारी वाहनों के लिए एक वैकल्पिक और सुगम मार्ग उपलब्ध हो सके। तीसरे और अहम प्रस्ताव के रूप में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) पर एक विश्वस्तरीय इंटरचेंज विकसित करने की मांग रखी गई, जो न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों बल्कि औद्योगिक ट्रैफिक को भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा सके।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन सभी प्रस्तावों को जरूरी और समयानुकूल मानते हुए एनएचएआई के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ सड़कें नहीं बना रही, बल्कि स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में आगे बढ़ रही है और गौतमबुद्ध नगर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी (Film City) , मेडिकल डिवाइस पार्क (Medical Device Park) , अपैरल पार्क और टॉय पार्क (Toy Park) जैसी बड़ी परियोजनाओं की वजह से जेवर क्षेत्र वैश्विक नक्शे पर तेजी से उभर रहा है। ऐसे में ये नए प्रस्ताव क्षेत्र के विकास को और भी रफ्तार देंगे और जेवर को स्मार्ट विकास की दिशा में नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।