GREATER NOIDA (09/07/2025): नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी (Drugs Smuggling) के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कॉलेज छात्रों को एमडीएमए (MDMA) जैसे खतरनाक नशे की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 600 ग्राम एमडीएमए बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।
एडीसीपी अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार (ADCP Sudhir kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास से इन चारों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में खुर्शेदपुरा गांव निवासी रोहित कुमार, कृष्ण, लवकुश और वीरपुरा गांव का नकुल शामिल हैं।
एसएसबी जवान था मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना रोहित कुमार है, जो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तैनात एसएसबी का जवान है। वह वहीं से ड्रग्स की खेप लेकर आता था और ग्रेटर नोएडा में इसे बेचवाने का काम करता था। रोहित ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को संगठित रूप दिया था।
कॉलेज के छात्रों को बनाते थे निशाना
गिरफ्तार नकुल, नॉलेज पार्क स्थित एक निजी कॉलेज में लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) के पद पर कार्यरत है। वह अपनी पहुंच का फायदा उठाकर छात्रों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। इसके अलावा, कृष्ण अपने गांव में परचून की दुकान चलाता है, जबकि लवकुश एक साइबर कैफे (Cyber Cafe) का संचालन करता है। तीनों आरोपी एक ही गांव खुर्शेदपुरा के रहने वाले हैं, जिससे आपसी तालमेल और गतिविधियों को छुपाना इनके लिए आसान हो गया था।
बंटवारे के जरिए चलता था धंधा
पुलिस जांच में सामने आया है कि ड्रग्स से हुई कमाई को चारों आरोपी आपस में बांट लेते थे। छात्रों को टारगेट कर यह गिरोह धीरे-धीरे नशे की लत बढ़ा रहा था। पुलिस को जब इस गिरोह की गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली, तब एक विशेष अभियान चलाकर चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क के अन्य संभावित सदस्यों और ड्रग्स की सप्लाई चैन (Drugs Supply Chain) की पड़ताल कर रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस गैंग का कोई अन्य राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (International Network) से संबंध है। छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ सजग रहें और इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।