बिहार में युवा आयोग का गठन, लोजपा (R) के प्रवक्ता ने सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार

टेन न्यूज नेटवर्क

Bihar News (09/07/2025): लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा (Dr Vibhav Kumar Jha) का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। बिहार सरकार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) की दूरदर्शी सोच को मानते हुए राज्य में युवा आयोग के गठन का ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम लंबे समय से उठाई जा रही मांग का सकारात्मक उत्तर है। हम सभी इसके लिए मुख्यमंत्री और सरकार के सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

लोजपा प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार एक युवा राज्य है, जहां युवाओं की बड़ी आबादी है। वर्षों से हम यह मांग कर रहे थे कि युवाओं के लिए एक समर्पित आयोग बने, ताकि उनकी समस्याओं और आकांक्षाओं को उचित मंच मिल सके। अवस्थाओं के अभाव में आज भी राज्य के युवा दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हैं, और इससे हम पूरी तरह पलायन पर नियंत्रण नहीं पा सके हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस फैसले के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।

डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारे अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि आने वाले वर्षों में जब भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना है, तो उसमें बिहार की विशेष भूमिका होगी और युवा आयोग इस दिशा में अहम योगदान देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘विकसित भारत’ (Viksit Bharat) के विज़न का हवाला देते हुए कहा कि बिहार का युवा आज आगे बढ़ने को तैयार है, बस उसे सही मार्गदर्शन और मंच की जरूरत है।

इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को अधिवास नीति के तहत 35 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला समय की मांग था और इससे बिहार की महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी। यह निर्णय बिहार सरकार के विकास और समावेशी नीति की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।