Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (08 जुलाई 2025): एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

1.जेवर (Jewar) पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का भव्य स्वागत, विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने ‘बदलता जेवर’ प्रतीक चिन्ह भेंट कर क्षेत्र की विकास यात्रा का किया प्रतीकात्मक प्रदर्शन; सड़क, एयरपोर्ट और अधोसंरचना परियोजनाओं पर हुई चर्चा

2.नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने दोबारा लॉन्च की कमर्शियल प्लॉट स्कीम (Commercial Plot Scheme), सेक्टर-62, 96, 98 व 135 में बड़े व छोटे प्लॉट निवेश के लिए उपलब्ध; नर्सिंग होम (Nursing Home) और होटल (Hotel) योजनाएं भी जल्द

3.ग्रेटर नोएडा के थीम पार्क (Theme Park) में मासूम पृथ्वी की मौत ने उठाए गंभीर सवाल—जलभराव से भरे फाउंटेन (Fountain) में डूबकर गई 6 साल के बच्चे की जान, वर्षों से लंबित शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई; क्या लापरवाही पर सिर्फ ‘माफ़ी’ ही काफी है?

4.लोहिया नाला सीवेज शुद्धिकरण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की उच्चस्तरीय बैठक, थैनॉक्स कंपनी (Thenox Company) ने ट्रीटमेंट की कार्ययोजना और सर्वे रिपोर्ट के साथ दिया समाधान प्रस्ताव; अधिकारियों ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट और तय मानकों के अनुरूप क्रियान्वयन पर दिया जोर

5.जेवर को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति (Power Supply) की सौगात, विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने यमुना प्राधिकरण सेक्टर-28 में नव निर्मित विद्युत उपकेंद्र का किया शुभारंभ; ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट होगा खत्म, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

6.कांवड़ यात्रा को लेकर गौतमबुद्ध नगर में 11 से 25 जुलाई तक ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित; ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के प्रयोग की सलाह

7.ग्रेटर नोएडा के खेरली भाव गांव में लापरवाही से ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में लगी आग, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा; पूर्व शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग ने न दी सुधार की सुध, धमाके के बाद बिजली आपूर्ति ठप, अब ग्रामीण उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे

8.बिलासपुर (Bilaspur) में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम चारुल यादव (SDM Charul Yadav) के नेतृत्व में दनकौर-सिकंदराबाद (Dankaur-Sikandrabad) मार्ग से हटाए गए अवैध ठेले व ढांचे; कांवड़ यात्रा से पहले मार्ग को किया गया अतिक्रमण मुक्त

9.दनकौर (Dankaur) में बिजली संकट को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन, ट्रांसफॉर्मर बदलने और जर्जर लाइनों के नवीनीकरण सहित कई मांगों को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

10.ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 (Delta-2) में सीवर ओवरफ्लो (Sewer Overflow) से लोग परेशान, गलियों में फैली गंदगी और बदबू पर प्राधिकरण को झेलनी पड़ी RWA की नाराजगी; मेंनलाइन डैमेज (Mainline Damage) होने से उत्पन्न हुई समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।