IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का सोना जब्त

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (08/07/2025): नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने 3 जुलाई 2025 को एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने की, जिसमें एक भारतीय पुरुष यात्री को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। यह यात्री शारजाह से फ्लाइट नंबर G9-465 के जरिए टर्मिनल-3 पर पहुंचा था।

प्रोफाइलिंग के आधार पर संदिग्ध पाए जाने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए और यात्री को जांच के लिए रोका गया। उसके सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दो सफेद प्लास्टिक की थैलियां बरामद की गईं, जिनमें पीले रंग का पेस्ट भरा हुआ था। इस पेस्ट को देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ कि इसमें सोना छिपा हो सकता है। इस पर तुरंत विस्तृत जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बरामद पीले पेस्ट में से सोना निकाला जा सकता है। वैज्ञानिक तरीके से पेस्ट से सोने को निकाला गया, जिसमें दो आयताकार और एक अनियमित आकार की सोने की ईंट बरामद हुई। इन तीनों सोने की ईंटों का कुल वजन 1484.5 ग्राम पाया गया, जिसकी कुल अनुमानित टैरिफ कीमत ₹1,34,87,395/- (एक करोड़ चौतीस लाख सत्तासी हजार तीन सौ पचानवे रुपये) बताई गई है।

पूछताछ के दौरान यात्री ने यह भी खुलासा किया कि एयरपोर्ट पर ही एक व्यक्ति इस सोने को रिसीव करने के लिए मौजूद था। इस जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को भी धर-दबोचा। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

कस्टम विभाग के अनुसार, इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है। बरामद पेस्ट की वैज्ञानिक जांच भी करवाई जा रही है ताकि इसकी असली रासायनिक संरचना की पुष्टि की जा सके। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस तस्करी नेटवर्क से और लोग जुड़े हैं तथा क्या इसके तार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

कस्टम अधिनियम 1962 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है और संबंधित धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। IGI एयरपोर्ट पर लगातार तस्करी के मामलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रोफाइलिंग, इंटेलिजेंस और तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।