केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जेवर में भव्य स्वागत, विधायक ने भेंट किया “बदलता जेवर” प्रतीक चिन्ह
टेन न्यूज नेटवर्क
Yamuna/Jewar News (08/07/2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार, 8 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) का आगमन हुआ। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने क्षेत्र की ओर से उनका पारंपरिक स्वागत करते हुए ‘बदलता जेवर’ प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा कि यह प्रतीक चिन्ह जेवर की बदलती तस्वीर, विकास की नई दिशा और जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे सड़क और अधोसंरचना से जुड़े प्रोजेक्ट्स, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तथा कनेक्टिविटी सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जेवर को उत्तर भारत के सबसे प्रमुख विकास केंद्रों में स्थापित करने की दिशा में यह दौरा अहम संकेत देता है।
इसके साथ ही इस मौके पर “एक पेड मां के नाम” EkPedMaaKeNaam अभियान का भी ज़िक्र किया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को जोड़ने की अपील की गई।
विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा मंत्री नितिन गडकरी का “बदलता जेवर’ की प्रस्तुत प्रतीक चिन्ह न केवल एक औपचारिक भेंट थी, बल्कि जेवर की विकास यात्रा का प्रतीकात्मक प्रतिबिंब भी था, जो यह दर्शाता है कि क्षेत्र किस तरह बुनियादी ढांचे, निवेश और रोजगार के नए अवसरों की ओर बढ़ रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।