दनकौर में बिजली संकट पर किसानों का हल्ला बोल | अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (8 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा के दनकौर (Dankaur) क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्याओं से परेशान किसानों ने सोमवार को दनकौर बिजली घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने की।
अमन ठाकुर ने बताया कि दनकौर फीडर से जुड़े कई गांवों में बिजली आपूर्ति (Power Supply) की व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बिजली की मांग से कई गुना अधिक भार होने के कारण ट्रांसफॉर्मर बार-बार फुंक जाते हैं और बिजली के तारों में भी बार-बार खराबी आ रही है। इसके बावजूद बिजली विभाग ट्रांसफॉर्मर (Transformer) बदलने में 1 से 2 महीने का समय ले रहा है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश गांवों की बिजली लाइनें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिससे करंट लगने जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं और जन-धन की हानि का खतरा लगातार बना हुआ है। किसानों के आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का सर्वे कराकर जल्द से जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और धरना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कर दिया।
धरने में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार गौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविंद्र प्रधान, धर्मन रौनीजा, धर्मेंद्र मिर्जापुर, विपिन भाटी, नीरज भाटी सहित कई प्रमुख किसान नेता मौजूद रहे।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मुख्य मांगे:
क्षमता अनुसार ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना
पुरानी और जर्जर हो चुकी बिजली लाइनों का तत्काल नवीनीकरण
खराब ट्रांसफॉर्मरों को जल्द से जल्द बदला जाए
ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
किसानों ने उम्मीद जताई है कि सरकार और संबंधित विभाग उनकी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेंगे और राहत प्रदान करेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।