विधवा पेंशन घोटाले को लेकर घमासान: AAP और BJP आमने-सामने

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (08/07/2025): दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बार केंद्र में है विधवा पेंशन योजना, जिसे लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा (BJP) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि “जांच समितियों के आधार पर एक-एक करके दिल्ली की पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि हर विभाग में जाँच की जरूरत है, क्योंकि “जहां हाथ डालते हैं वहीं भ्रष्टाचार का जिन्न निकलता है।”

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा पर जनकल्याण योजनाओं को पंगु बनाने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, “भाजपा कहती है कि विधवा पेंशन में भ्रष्टाचार है, और इसी बहाने 80 हजार महिलाओं की पेंशन बंद कर दी गई।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनहित की योजनाओं को खत्म करने के बहाने ढूंढ रही है, ताकि जनता की बुनियादी सहायता तक उनसे छीनी जा सके।

इस विवाद के बीच दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग ने कहा है कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है और यदि किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर भाजपा का दबाव है कि इस योजना की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच हो ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। अब देखना होगा कि इस विवाद का अंत जनहित में किसी समाधान तक पहुंचता है या यह राजनीतिक बयानबाजी तक ही सीमित रह जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।