लोहिया नाला सीवेज शुद्धिकरण पर मंथन, थैनॉक्स कंपनी ने रखा समाधान प्रस्ताव | Greater Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (08/07/2025): लोहिया नाला के सीवेज को शोधित करने के लिए 7 जुलाई को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के बोर्ड रूम में बैठक हुई। एसीईओ सुनील कुमार सिंह (ACEO Sunil Kumar Singh) की अध्यक्षता में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और सुमित यादव की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में M/S Thetanox Consulting Envirotech के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतिकरण दिया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लोहिया नाले के प्रभावी ट्रीटमेंट की योजना पर विचार-विमर्श करना रहा।
बैठक के दौरान कंपनी द्वारा अपने पूर्व में किए गए कार्यों का विस्तृत प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। थैनॉक्स टीम ने लोहिया ड्रेन (Lohia Drain) की वर्तमान स्थिति पर आधारित सर्वे रिपोर्ट भी साझा की। इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा में सीवरेज ट्रीटमेंट (Sewerage Treatment) प्रस्तावित कार्यों को किस प्रकार से क्रियान्वित किया जाएगा, इसकी विस्तृत कार्ययोजना अधिकारियों के समक्ष रखी गई।

बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्य की अनुमानित लागत के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा यह स्पष्ट किया कि सभी कार्य प्राधिकरण द्वारा निर्धारित CPCB norms के अनुरूप ही संपन्न होने चाहिए। इसके साथ ही कंपनी से एक पुख्ता और विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, सलाहकार समाकांत श्रीवास्तव, और वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।