दादरी में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढही, कोई जनहानि नहीं

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (08/07/2025): ग्रेटर नोएडा के दादरी (Dadri) थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेलवे रोड (Railway Road) पर स्थित एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। यह इमारत वीर सिंह (Veer Singh) नामक व्यक्ति की थी, जिसका निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से रुका हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते निर्माण कार्य ठप पड़ा था। रविवार को दिनभर हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण इमारत की नींव में पानी भर गया, जिससे उसकी स्थिरता पर असर पड़ा। देर रात अचानक इमारत जमींदोज हो गई।

सौभाग्यवश घटना के समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था। निर्माण कार्य बंद होने के चलते सभी मजदूर (Labourers) पहले ही स्थल से जा चुके थे और मकान मालिक वीर सिंह का परिवार भी किसी अन्य मकान में रह रहा था। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे की स्थिति देखने लगे। स्थानीय प्रशासन को भी तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मलबा हटाने का काम जारी है। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि बारिश के कारण नींव कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य (Normal) है, लेकिन यह हादसा एक बार फिर अवैज्ञानिक ढंग से किए जा रहे निर्माण कार्यों और निगरानी की कमी पर सवाल खड़े करता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।