GREATER NOIDA News (08/07/2025): रबूपुरा (Rabupura) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेरली भाव गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गांव के मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में अचानक आग लग गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ट्रांसफॉर्मर पिछले कई दिनों से जर्जर हालत में था और उससे लगातार तेल का रिसाव (Oil leakage) हो रहा था। गांव निवासी जनक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार बिजली विभाग (Electricity Department) को शिकायत दी थी, लेकिन अधिकारियों ने समस्या को नज़रअंदाज़ कर दिया।
सोमवार दोपहर को अचानक ट्रांसफॉर्मर से धुआं उठने लगा। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसमें आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। गनीमत रही कि उस समय वहां से गुजर रहे लोग सतर्क हो गए और तुरंत मौके से दूर हो गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। समय रहते यदि विभाग ने शिकायतों पर ध्यान दिया होता, तो इस हादसे से बचा जा सकता था। अब ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से करने का निर्णय लिया है। फिलहाल, ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल चुका है और इलाके की बिजली आपूर्ति (Power Supply) ठप है। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।