जेवर को मिली 24 घंटे बिजली की सौगात, विधायक ने किया उपकेंद्र का शुभारंभ | Yamuna Authority
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Jewar News: (07 जुलाई 2025):
जेवर (Jewar) क्षेत्र की बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) को सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने सोमवार को यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सेक्टर-28 में नव निर्मित विद्युत उपकेंद्र का स्विच ऑन कर इसे जनता को समर्पित किया। यह उपकेंद्र अब उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अधीन संचालित होगा। साथ ही, सेक्टर-32 में भी एक और बिजलीघर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही चालू किया जाएगा।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 और 32 स्थित बिजलीघरों को यूपीपीसीएल को हस्तांतरित कर दिया गया है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सेक्टर-28 स्थित बिजली घर अब पूरी तरह से क्रियाशील हो चुका है और इसके शुरू होने से ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी।
विधायक ने कहा कि इन बिजलीघरों की स्थापना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की उस मंशा को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसके तहत हर गांव तक 24 घंटे बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस पहल से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि किसानों, ग्रामीण उद्यमों, स्कूलों और अन्य सेवाओं को भी नई ऊर्जा मिलेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता और विकास को भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिजलीघरों के चालू होने की खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। स्थानीय जनता ने विधायक और सरकार का आभार व्यक्त किया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।