थीम पार्क बना मासूम की कब्र: फाउंटेन में डूबकर गई जान, लापरवाही पर हंगामा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (07/07/2025): सेक्टर P-3 स्थित थीम पार्क (Theme Park) के वर्षों से बंद पड़े और जलभराव से भरे फाउंटेन (Fountain) में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। सात वर्षीय मासूम पृथ्वी की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चा पृथ्वी, पिता सुभाष कुमार D-293 ब्लॉक, कंप्लीशन फ्लैट्स में अपने परिवार के साथ रह रहा था। मूलतः यह परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का निवासी है और ग्रेटर नोएडा में मजदूरी कर आजीविका चला रहा था।

गौरतलब है कि सेक्टर P-3 के इस पार्क में स्थित फाउंटेन कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था। स्थानीय निवासी और RWA प्रतिनिधियों द्वारा कई बार प्राधिकरण को इसे भरवाने व सुरक्षित करने की मांग की गई थी। पूर्व RWA अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता आदित्य भाटी (Advocate Aditya Bhati) ने भी अपने कार्यकाल में पूर्व (CEO) सीईओ नरेंद्र भूषण की उपस्थिति में इस मुद्दे को उठाया था, जिनके निर्देश पर फाउंटेन को बंद करने की बात कही गई थी। परंतु यह निर्देश धरातल पर कभी पूरी तरह लागू नहीं हो सका।

जब पृथ्वी पार्क में खेलते समय फाउंटेन के पास गया और पानी में फिसलकर गिर पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, मासूम की जान जा चुकी थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। इसके बाद AWHO पुलिस चौकी द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की गई।

मृतक बच्चे के मामा राहुल कुमार ने टेन न्यूज से बातचीत के दौरान प्रशासन की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, हमारा बच्चा चला गया, अब प्राधिकरण हमें वह वापस नहीं लौटा सकता। अगर समय रहते फाउंटेन को ढंक दिया गया होता, तो शायद आज पृथ्वी हमारे बीच होता। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि प्राधिकरण को अब भी इस तरह की खतरनाक संरचनाओं को तुरंत भरवाने और सुरक्षित करवाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान न जाए।

अधिवक्ता आदित्य भाटी ने एक वीडियो (Video) और पोस्ट (Post) के माध्यम से सवाल उठाया है कि जब इस मुद्दे को कई बार उठाया गया और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी थी, तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया गया? उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे तंत्र में तब तक कोई कार्यवाही नहीं होती जब तक कोई जानलेवा हादसा न हो जाए।

उन्होंने मांग की है कि जिन अधिकारियों को फाउंटेन की स्थिति की जानकारी थी और फिर भी लापरवाही बरती गई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए नीति स्तर पर कठोर कदम उठाए जाएं। जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो और इस फाउंटेन सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थलों (Risky Places) को तुरंत सुरक्षित किया जाए।

परिवार न्याय की मांग कर रहा है और समाज की अपील है कि इस घटना से सबक लेते हुए, संबंधित प्राधिकरण अब भी चेत जाए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी न हो। इस मामले पर टेन न्यूज़ की टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida authority) के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है। संपर्क स्थापित होने के बाद वक्तव्य को जोड़कर खबर अपडेट किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।