नई दिल्ली (07 जुलाई 2025): राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश दिनभर जारी रह सकती है और इसके साथ तेज हवाएं भी चलती रहेंगी। लगातार हो रही बारिश की वजह से कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन लोगों ने बारिश का आनंद उठाते हुए गर्मी से मिली राहत का स्वागत किया।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है, जहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। अनुमान है कि 8 से 12 जुलाई तक हल्की बारिश के साथ तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहेगा।
बारिश के कारण दिल्ली की हवा में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 85 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। वहीं, एनसीआर के अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद में AQI 88, गुरुग्राम में 112, ग्रेटर नोएडा में 115, गाजियाबाद में 95 और नोएडा में 92 रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश स्थानों पर AQI 100 से नीचे बना हुआ है, जो बीते कई दिनों के मुकाबले एक सकारात्मक बदलाव है।
दिल्ली के श्री अरबिंदो मार्ग और INA जैसे इलाकों से भी लोगों के चेहरे पर सुकून देखने को मिला, जहां बारिश में भीगते लोग गर्मी से मिली राहत का आनंद लेते नजर आए। राजधानी में मानसून की इस सक्रियता ने ना सिर्फ तापमान को काबू में किया है, बल्कि प्रदूषण के स्तर में गिरावट लाकर हवा को भी ताजा और बेहतर बना दिया है। मौसम की यह रफ्तार फिलहाल जारी रहने की उम्मीद है, जिससे आने वाले दिनों में भी दिल्लीवासियों को राहत मिलती रहेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।