नोएडा-दादरी रोड का होगा चौड़ीकरण | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (6 जुलाई 2025): नोएडा-दादरी मार्ग पर दिन-ब-दिन बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सड़क के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है। यह कार्य कुलेसरा (Kulesara) स्थित हरनंदी नदी के पुस्ते से लेकर सूरजपुर (Surajpur) की ओर स्थित कच्ची सड़क तक किया जाएगा। इस परियोजना के तहत मुख्य सड़क के दोनों ओर एक से दो मीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा, साथ ही सर्विस रोड (Service Road) की मरम्मत और जल निकासी के लिए नई नालियों का भी निर्माण किया जाएगा।

प्राधिकरण इस विकास कार्य पर करीब 8.15 करोड़ रुपये खर्च करेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के साथ-साथ मानसून के दौरान जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में सहायक होगी।

लगातार बढ़ रहा है यातायात का दबाव

नोएडा-दादरी रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में हल्के और भारी वाहन गुजरते हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नोएडा International Airport) की शुरुआत के बाद इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में सड़क का चौड़ीकरण और बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण अत्यंत आवश्यक हो गया है।

अतिक्रमण और जलजमाव से होती हैं समस्याएं

प्राधिकरण के अनुसार, हल्दौनी क्षेत्र के आसपास अतिक्रमण के चलते अक्सर ट्रैफिक जाम (Traffic jam) की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं मानसून (Monsoon) के समय जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे सड़क तालाब जैसी नजर आने लगती है और यातायात प्रभावित होता है।

प्राधिकरण की योजना तैयार, जल्द शुरू होगा कार्य

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने जानकारी दी कि कुलेसरा से लेकर कच्ची सड़क तक मुख्य मार्ग का दोनों ओर से विस्तार किया जाएगा। भूमि की उपलब्धता के अनुसार सड़क को एक से दो मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड की मरम्मत कर उसे चालू हालत में लाया जाएगा ताकि मुख्य मार्ग का यातायात दबाव कम हो सके।

जल निकासी की बेहतर व्यवस्था के लिए सड़क किनारे नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा। इस पूरी परियोजना की निविदा प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, और अनुमान है कि एक माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के विकास और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।