ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ोतरी पर हंगामा, बिल्डर के खिलाफ निवासियों का प्रदर्शन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, (06 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी (La Residencia Society) में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सैकड़ों निवासी मेंटेनेंस शुल्क (Maintenance Charges) में लगभग 40 प्रतिशत की अचानक बढ़ोतरी के विरोध में एकजुट हो गए। नाराज निवासियों ने मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव करते हुए बिल्डर से शुल्क वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारी निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज में 60 पैसे प्रति वर्गफुट की बढ़ोतरी कर दी है, जबकि सोसायटी में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है और आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाउसकीपिंग स्टाफ की भारी कमी से स्वच्छता व्यवस्था चरमराई हुई है। क्लब हाउस और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं अब तक चालू नहीं की गई हैं, जिससे लोगों में भारी असंतोष है।
प्रदर्शन में शामिल निवासी पवन सिंह ने कहा कि “जब तक सोसायटी में जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि पूरी तरह अनुचित है।” वहीं निवासी वरुण श्रीवास्तव ने कहा, “हमें शुल्क देने से ऐतराज नहीं है, लेकिन सुविधाएं भी तो मिलें। बिल्डर सिर्फ चार्ज बढ़ाकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता।”
करीब 400 से अधिक निवासियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन में हिमांशु, विकास शर्मा, राजकुमार, उपेंद्र, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ, मंजू, रत्ना सिंह, नवीन गोयल, हिमाद्रि, शरद शुक्ला सहित कई प्रमुख निवासी शामिल हुए। सभी की एक ही मांग थी कि मेंटेनेंस शुल्क में की गई बढ़ोतरी तत्काल वापस ली जाए और सुविधाओं में सुधार हो।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिल्डर ने मांगें नहीं मानीं तो विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल, बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जैसे ही उनका बयान प्राप्त होगा, खबर में जोड़ा जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।