डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ एक नेता नहीं, राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक थे: विधायक धीरेंद्र सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 जुलाई 2025): 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) गौतमबुद्ध नगर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का 11 मंडलों में संगोष्ठी कार्यक्रमों आयोजन किया। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा मंडल (Greater Noida Mandal) डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती प्रमुख संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने ग्रेटर नोएडा मंडल डॉक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी के जयंती संगोष्ठी कार्यक्रम पर कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक थे, जिनका जीवन बलिदान, निष्ठा और राष्ट्रसेवा की मिसाल है। उनकी प्रेरणा आज भी भारत की राजनीतिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को दिशा देती है। ग्रेटर नोएडा मंडल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस विशेष अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय रावल, सतीश गुलिया, महेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र भाटी, आर. के. गुप्ता, गायत्री तिवारी सहित अनेक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हम सभी ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को स्मरण कर राष्ट्रसेवा की भावना को और सशक्त किया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।