करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने टीम विस्तार के साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ दी नई चेतावनी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (6 जुलाई 2025): भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले करप्शन फ्री इंडिया (Corruption Free India) संगठन ने रविवार को अपनी जिला इकाई का विस्तार करते हुए कई अहम नियुक्तियाँ कीं। कसाना स्थित संगठन के जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा गौरव भाटी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश कसाना को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया, जबकि ठाकुर बृजपाल भाटी और दुलीचंद नागर को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने तहसील कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि आम जनता को बुनियादी कार्यों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।
नई जिम्मेदारियाँ (Responsibilities), नई उम्मीदें
नवनियुक्त जिला संरक्षक मुकेश कसाना ने संगठन की ओर से जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी (Honesty)और प्रतिबद्धता के साथ निभाऊँगा। मेरा लक्ष्य समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करना है। भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने की आवश्यकता है।
संगठन ने दिया जन आंदोलन का संकेत
चौधरी प्रवीण भारतीय ने आगे कहा कि यदि प्रशासन और सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रहते हैं, तो संगठन जन आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने जिले में पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था की मांग की।
बैठक में संगठन से जुड़े कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शिवकुमार कसाना, ब्रह्मपाल कपासिया, तेजवीर चौहान, कुलबीर भाटी, रविंद्र सिंह, पवन यादव, नितिन कुमार, जयचंद चौहान और नरेश भाटी जैसे नाम शामिल हैं। संगठन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले समय में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों और तहसीलों में जन-जागरूकता (Public Awareness) अभियान चलाए जाएंगे ताकि आम नागरिक अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद कर सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।