“विठोबा-रखुमाई” के जयघोष से गूंज उठा दिल्ली का श्री विट्ठल मंदिर, आषाढ़ी एकादशी पर श्रद्धा का सागर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2025): आषाढ़ शुक्ल एकादशी के पुण्य अवसर पर दिल्ली के आर.के. पुरम (RK Puram) स्थित श्री विट्ठल मंदिर (Vitthal Mandir) में आयोजित महोत्सव में आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्वितीय समागम देखने को मिला। ऐसा प्रतीत हुआ मानो पुण्यभूमि पंढरपुर की दिव्यता राजधानी दिल्ली में सजीव हो उठी हो। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में भक्तों का मेला सा लग गया, जहाँ दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद एवं एनसीआर के विविध क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर विठोबा भगवान का पावन दर्शन किया।

महोत्सव का शुभारंभ श्री विट्ठल भगवान (Shri Vitthal Bhagwan) की पारंपरिक शोभायात्रा से हुआ, जिसमें भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में मृदंग, मंजीरे एवं हरिनाम संकीर्तन के साथ उल्लासपूर्वक झूमते हुए जयघोष करते चले। शोभायात्रा उपरांत महाआरती तथा भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों एवं श्रद्धालुओं ने अपने सुमधुर भजनों से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

श्री विट्ठल मंदिर समिति के महासचिव श्री राजू चौहाण ने टेन न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ पंद्रह दिन पूर्व से ही आरंभ हो चुकी थीं। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं। परिसर में सेवा भाव से रत स्वयंसेवकों ने अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया। भक्तों के लिए फलाहार रूपी महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिसमें साबूदाने की खिचड़ी, मूंगफली का रायता तथा ताजे मौसमी फल सम्मिलित थे।

इस पावन अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि मंदिर का वातावरण इतना आध्यात्मिक, जीवंत एवं भावविभोर कर देने वाला था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो हम पंढरपुर में ही आषाढ़ी एकादशी का दिव्य उत्सव देख रहे हों।

मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि श्रावण मास सहित अन्य प्रमुख पर्वों पर भी इसी प्रकार के सामूहिक धार्मिक आयोजनों की योजना बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मंदिर के सूचना पटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते रहें।

इस प्रकार आषाढ़ी एकादशी का यह दिव्य पर्व न केवल आध्यात्मिक चेतना का स्रोत बना, अपितु सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत कर गया।

Ashadhi Ekadashi 2025 | श्री विट्ठल मंदिर दिल्ली में गूंजा ‘विट्ठल भगवान’ का जयघोष | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।