नई दिल्ली (06 जुलाई 2025): दिल्ली में गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली समेत कई इलाकों में सीवर मिला गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है और कोर्ट की फटकार के बावजूद सरकार जागने को तैयार नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि “दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो गए हैं, जो मिलकर भी जनता को साफ पानी तक नहीं दे पा रहे।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के वे इलाके जहां पहले कभी गंदा पानी नहीं आया, अब वहां भी हालात खराब हो गए हैं। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, “मेरे घर में 8 साल पहले पूरी पाइपलाइन बदलवाई गई थी, पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई गई थी। लेकिन अब पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी सीवर मिला गंदा पानी आ रहा है।” उन्होंने पूछा कि जब राजधानी में यह स्थिति है तो बाकी इलाकों की हालत कैसी होगी?
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित दिल्ली सरकार के विधायक और मंत्री जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत लेकर बीजेपी कार्यालय जाता है तो सबसे पहले उससे पूछा जाता है कि उसने किसे वोट दिया। “यह राजनीति नहीं, जनता से दुर्व्यवहार है। इस तरह का व्यवहार दिल्ली की जनता ने पहले कभी नहीं देखा,” भारद्वाज ने कहा। उन्होंने इसे ‘गंदी राजनीति’ करार दिया।
आम आदमी पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता केवल प्रचार और दिखावा है। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी काम पूरे हो रहे हैं, वे पिछली AAP सरकार द्वारा स्वीकृत और बजट आवंटित किए गए प्रोजेक्ट हैं। जल बोर्ड और सीवर से जुड़े अधिकतर प्रोजेक्ट उनकी विधायक निधि से शुरू किए गए थे। “नई सरकार के कार्यों में पूरी तरह से सुस्ती है और किसी नए काम की ईमानदारी से शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है,” उन्होंने कहा।
अंत में भारद्वाज ने कहा कि केवल विज्ञापन और लीपापोती से सरकारें नहीं चलतीं, जमीनी स्तर पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने खुद की कोई नई योजना शुरू नहीं की, बल्कि पुरानी AAP योजनाओं को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रही है। “बसों से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक, सब पर सिर्फ रंग-रोगन किया गया है और दावा किया जा रहा है कि ये उनकी योजनाएं हैं। दिल्ली की जनता अब सब देख रही है,” सौरभ भारद्वाज ने कहा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।