अमित शाह के बयान पर मायावती का पलटवार, कहा- ‘BSP ही दिला सकती है समाज को सम्मान’
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 दिसंबर, 2024): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर(बीएसपी) प्रमुख मायावती ने तीखा पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि उनका समाज ऐसे जातीय अपमान को सदियों से झेलता आ रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं होगा।
मायावती ने कहा, “बाबा साहेब को कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी कई बार अपमानित किया और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की। नेहरू जी ने तो सुनियोजित तरीके से बाबा साहेब को चुनाव हराने तक का प्रयास किया। बावजूद इसके, बाबा साहेब ने हार नहीं मानी और समाज को ताकत देने का काम किया।”
उन्होंने 2006 में एनसीईआरटी की एक किताब का उल्लेख करते हुए कहा कि उसमें एक कार्टून के जरिए बाबा साहेब का अपमान किया गया था। मायावती ने सवाल उठाया कि कांग्रेस उस समय बच्चों को क्या सिखाना चाहती थी। उन्होंने 2012 में भी कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में हुए हंगामे की याद दिलाई और भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया।
मायावती ने कहा, “यही वजह है कि आदरणीय मान्यवर कांशीराम जी ने कांग्रेस और भाजपा को ‘सांपनाथ और नागनाथ’ कहा था। ये दोनों पार्टियां समाज के लिए नुकसानदेह हैं। हमें देश को इन दोनों दलों की जागीर नहीं बनने देना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को उनका हक और सम्मान सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही दिला सकती है। मायावती ने बीएसपी को समाज का एकमात्र सशक्त विकल्प बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में ही समाज को न्याय और बराबरी का दर्जा मिल सकता है।
यह बयान मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ट्विटर (अब एक्स) पर साझा किया। उन्होंने कहा कि बीएसपी हमेशा से समाज के अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।