सरकारी स्कूलों में AI की दस्तक, EMCT ने दिखाई डिजिटल राह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 जुलाई 2025): बिसरख स्थित छोटी मिलक प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में आज शनिवार को “फन विथ AI” नामक एक रोचक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में जागरूक (Awareness) किया गया। यह कार्यक्रम ईएमसीटी(एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के द्वारा आयोजित किया गया।

तकनीकी विशेषज्ञ (Technical expert) अमित गिरी ने बच्चों को बताया कि AI और मशीन लर्निंग क्या होते हैं, ये कैसे काम करते हैं, और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इनका कैसे उपयोग होता है।

कार्यशाला (Workshop) की सबसे रोचक झलक तब देखने को मिली जब बच्चों ने आमेजन एलेक्सा से सवाल पूछे। किसी ने गणित के सवाल पूछे, किसी ने जोक्स सुने, तो किसी ने मौसम और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों की जिज्ञासा और सक्रिय भागीदारी ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में ए आई के नुकसान और साइबर क्राइम (Cyber Crime) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। बच्चों को बताया गया कि तकनीक के साथ सतर्कता भी ज़रूरी है।

रश्मि पाण्डेय ने कहा कि सरकारी स्कूलों (Government Schools) के बच्चों को तकनीक (Technology) से जोड़ना समय की ज़रूरत है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे भी डिजिटल युग में आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।

इस अवसर पर संस्थापक रश्मि पाण्डेय, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सचिव अनूप कुमार सोनी, प्रधानाचार्य इकरार अहमद और शिक्षिका शालिनी चक्रवर्ती उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।