अफसरों को मंत्री बृजेश सिंह का स्पष्ट निर्देश- जनहित योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (05 जुलाई 2025): गौतम बुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए साफ शब्दों में कहा कि “विकास कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाएं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और सभी कार्य समयबद्ध तथा गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

बैठक में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, महिला कल्याण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, पर्यटन, कौशल विकास सहित तीनों दर्जन विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभव व सुझाव योजनाओं को जनहितकारी बनाने में सहायक होते हैं, अतः अधिकारी अपने-अपने विभागों में जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखें।

उन्होंने अफसरों से कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान गुणवत्ता और संवेदनशीलता के साथ हो, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके।

बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एडीसीपी राजीव नारायण मिश्र, सीडीओ विद्यानाथ शुक्ल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।