बिजली संकट पर गरजे जेवर विधायक, अफसरों को दी सख्त चेतावनी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 जुलाई 2025): आज शुक्रवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ब्रिजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जिले में बिजली आपूर्ति (Power Supply) से जुड़ी समस्याओं (Problems) मुद्दा उठाया। साथ ही जिले के विभिन्न विकास कार्यों और जन समस्याओं पर भी समीक्षा की।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि विद्युत व्यवस्था को कागजों में नहीं धरातल पर दुरुस्त करना पड़ेगा। घरेलू कनेक्शनों की अपेक्षा ट्रांसफॉर्मर्स (Transformers)की क्षमता वृद्धि बढ़ानी पड़ेगी। लाइन लॉस के लिए जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ेगा। अब अगर विद्युत विभाग की वज़ह से जनहानि हुई तो सख्त कार्यवाही होगी। आज सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ब्रिजेश सिंह की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में विद्युत समस्याओं से जुड़े उठाए गए मुद्दे ‌ने‌ साफ कर दिया है कि अगर जिले में अनदेखी विद्युत व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं रहेगी। विद्युत समस्याओं का तुरंत समाधान करना होगा।

इस समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जनपद गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) और दादरी विधायक तेजपाल नागर (Dadri MLA Tejpal Nagar) भी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।