गौतमबुद्धनगर पुलिस को मिले 231 नए सिपाही, ट्रेनिंग शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 (Constable Civil Police Direct Recruitment-2023) के अंतर्गत चयनित 60,244 अभ्यर्थियों के लिए प्रदेशभर में प्रशिक्षण (Training) की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddha Nagar Police) में भी 231 नवचयनित आरक्षियों (Newly Selected Constables) के लिए ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (JTC) की औपचारिक शुरुआत की गई। इसमें 213 पुरुष और 18 महिला आरक्षी है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (CP Laxmi Singh) के नेतृत्व में प्रशिक्षण की संपूर्ण रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को न केवल पुलिसिंग (Policing) के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों की गहन जानकारी प्राप्त हो सके, बल्कि उन्हें एक अनुशासित, दक्ष, संवेदनशील एवं उत्तरदायी पुलिसकर्मी (Policeman) के रूप में विकसित किया जा सके। उनके निर्देशानुसार, प्रशिक्षण स्थल पर सभी प्रकार की आधुनिक, शैक्षणिक, भौतिक, चिकित्सा एवं खेलकूद संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की गई है, ताकि अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण काल में पूर्ण रूप से केंद्रित, प्रेरित और सुरक्षित वातावरण में विकसित हो सकें। यह संपूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया न केवल संगठनात्मक दक्षता का परिचायक है, बल्कि यह पुलिस विभाग की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

प्रशिक्षण केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं:-

प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) पर अभ्यर्थियों के लिए समुचित आवास, पौष्टिक भोजन, स्वच्छता, मनोरंजन, खेलकूद, डिजिटल कक्षाएं, पुस्तकालय, जिम एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बैरकों में आरामदायक ठहराव, आधुनिक मैस, साफ-सुथरे शौचालय, शुद्ध पेयजल तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की गई है, जिससे एक स्वास्थ्यकर, सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण प्रदान हो सके।

प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यहाँ 02 योग्य चिकित्सकों एवं 02 प्रशिक्षित नर्सों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं आपातकालीन सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्र में आवश्यक दवाओं एवं प्राथमिक उपचार किट की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या के दौरान त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशिक्षण व्यवस्था:

वर्तमान में पुलिस लाइन, सूरजपुर में अभ्यार्थियों का एक माह की अवधि का जेटीसी (जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, जिसके पश्चात अभ्यर्थियों को नौ माह की आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स) के अंतर्गत विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों, अनुशासन एवं कार्य व्यवहार से परिचित कराया जा रहा है, आरटीसी प्रशिक्षण में उन्हें विधिक ज्ञान, तकनीकी दक्षता एवं व्यवहारिक पुलिस कार्यों का आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार का प्रशिक्षण अनुभवी, प्रशिक्षित एवं विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ज्वॉइनिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जेटीसी):-जेटीसी एक माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें अभ्यर्थियों को आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आंतरिक प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस का इतिहास, संगठनात्मक ढांचा, पुलिस प्रतीक चिन्ह, पदक व अलंकरण, आरक्षी के कर्तव्य, आचरण नियमावली, भारतीय संविधान, मानवाधिकार, लैंगिक व सामाजिक संवेदनशीलता, सोशल मीडिया नीति, वर्दी अनुशासन एवं नैतिकता जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही हैं। जेटीसी बाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत शारीरिक व्यायाम, योग, खेलकूद, श्रमदान, मार्चिंग, वर्दी टर्नआउट, सैल्यूटिंग एवं टोली गठन जैसे व्यावहारिक अभ्यास कराए जा रहे हैं।

जेटीसी संचालन के लिए नियुक्त अधिकारीगण एवं कार्यशैली:- ज्वॉइनिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जेटीसी) के कुशल पर्यवेक्षण एवं संचालन हेतु एक सक्षम एवं सुव्यवस्थित टीम का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम को नोडल अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत उपाध्याय प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित की जा रही है।

प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण, तकनीकी, शारीरिक, खानपान एवं प्रशासनिक संचालन के लिए कुल 09 पैडागॉजी अध्यापक, 19 आईटीआई प्रशिक्षक, 10 पीटीआई, 04 मैस ड्यूटी कर्मचारी एवं 01 दिवसाधिकारी तैनात किए गए हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।