दक्षिणपुरी में एक ही कमरे से तीन शव मिलने के बाद सनसनी! , क्या है पूरा मामला?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05 जुलाई 2025): राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर के एक ही कमरे से तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं । ये सभी एसी मैकेनिक के तौर पर काम करते थे और एक ही कमरे में रह रहे थे। पड़ोसियों ने जब देखा कि कई घंटों से कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था, चारों युवक मृत अवस्था में पड़े थे। कमरे में न तो कोई वेंटिलेशन था और न ही बाहर से हवा आने का कोई रास्ता। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। कमरे में किसी तरह की झड़प या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला और अधिक रहस्यमय बन गया है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया, “…चार लोग बेहोश मिले और कुछ एसी यूनिट और गैस सिलेंडर पड़े मिले। उनकी उम्र 20-25 के बीच थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है। हम जांच कर रहे हैं कि यह गैस लीक थी या कुछ और। वे एसी मैकेनिक थे।”
घटनास्थल पर नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी रासायनिक, जहरीले या संदिग्ध तत्व का सुराग मिल सके। अब तक घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस आसपास के लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कमरे में क्या गतिविधियां चल रही थीं और घटना से पहले कुछ असामान्य तो नहीं था।
मृतकों के रिश्तेदारों से संपर्क में जुटी पुलिस
फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों और परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है ताकि मृतकों की पृष्ठभूमि और उनके आपसी संबंधों की भी जानकारी ली जा सके। अधिकारी हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं चाहे वह गैस लीक, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट, आत्महत्या या फिर कोई अन्य वजह हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के नतीजों से ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।
इलाके में दहशत और शोक का माहौल
दक्षिणपुरी की यह घटना पूरे इलाके के लोगों को झकझोर गई है। तीन – तीन लोगों की एक साथ इस तरह मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक शांत और मेहनती लोग थे, जिन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। अब तक की जांच में कोई आपराधिक रेखा साफ तौर पर नहीं उभरी है, लेकिन तीनों की एक साथ मौत कई सवाल खड़े करती है। पुलिस और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद ही इस सनसनीखेज घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।