नई दिल्ली (05 जुलाई 2025): यूट्यूब (YouTube) से पैसा कमाने की उम्मीद लगाए बैठे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए 15 जुलाई 2025 से नए नियम लागू करने की घोषणा की है। अब केवल ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट को ही कमाई का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि वह ऐसे वीडियो की पहचान और जांच और सख्ती से करेगी जो बड़ी संख्या में बनाए गए हैं या बार-बार एक ही तरह के कंटेंट को रिपीट करते हैं। इन बदलावों का मकसद है कि यूट्यूब की क्वालिटी और क्रिएटिविटी को बनाए रखा जा सके।
कॉपीड और थोक में बनाए गए वीडियो नहीं होंगे मोनेटाइज़
यूट्यूब के नए नियमों के अनुसार, यदि कोई क्रिएटर किसी दूसरे की वीडियो को थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड करता है या पुराने टेम्पलेट्स और वीडियो से मिलती-जुलती सामग्री बनाता है, तो ऐसी वीडियो को मोनेटाइजेशन के लिए उपयुक्त नहीं माना जाएगा। यूट्यूब अब “थोक में बनाए गए” और “अप्रामाणिक” कंटेंट की पहचान करेगा और ऐसे वीडियो को कमाई से बाहर कर देगा। इसमें क्लिकबेट थंबनेल, कम मेहनत से बनाए गए वीडियो, और बार-बार रिपीट होने वाले स्क्रिप्ट्स भी शामिल हैं।
“यूनिक बनाओ, तभी मिलेगा इनकम”- यूट्यूब का संदेश साफ
यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि उसकी प्राथमिकता क्रिएटर्स के यूनिक, इनोवेटिव और प्रमाणिक कंटेंट को बढ़ावा देना है। जो क्रिएटर मेहनत से नया कंटेंट तैयार करते हैं और अपनी अलग पहचान बनाते हैं, उन्हें आगे भी प्लेटफॉर्म से कमाई के अवसर मिलते रहेंगे। इस फैसले से उन क्रिएटर्स को बढ़ावा मिलेगा जो खुद की स्क्रिप्ट, ओरिजिनल आइडियाज और पेशेवर ढंग से तैयार की गई वीडियो बनाते हैं। इससे प्लेगेरिज़्म और कंटेंट की नकल को रोकने में भी मदद मिलेगी।
नए क्रिएटर्स के लिए चेतावनी और सलाह
जो लोग यूट्यूब से पैसा कमाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह खबर एक चेतावनी की तरह है। केवल वायरल कंटेंट की नकल करके या पुराने वीडियो की स्क्रिप्ट दोहराकर अब मोनेटाइजेशन की मंजूरी पाना मुश्किल होगा। नए क्रिएटर्स को चाहिए कि वे अपनी खुद की सोच और रचनात्मकता का उपयोग करें। यूट्यूब अब क्वालिटी को प्रमोट कर रहा है, न कि मात्रा को। इसलिए अगर आप डिजिटल दुनिया में टिके रहना चाहते हैं, तो मेहनत और मौलिकता को प्राथमिकता देनी होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।