कांवड़ यात्रा 2025: Noida Police अलर्ट, रूट निरीक्षण और पीस कमेटी बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 जुलाई 2025): श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Buddh Nagar Police) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Shakti Mohan Awasthi )और एडीसीपी हृदेश कठेरिया (ADCP Hridesh Katheria) ने सेंट्रल नोएडा जोन (Central Noida Zone) में कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)के दौरान यातायात व्यवस्था (Traffic System) को सुचारु रखा जाए और शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजक अपने-अपने शिविर निर्धारित स्थानों पर ही लगाएं, जिससे मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। वर्षा ऋतु को देखते हुए शिविरों में लगे विद्युत उपकरणों (Electrical Equipment) की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही, सभी शिविरों में प्राथमिक चिकित्सा किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।

शांति व्यवस्था के लिए पीस कमेटी की बैठक

शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी (Peace Committee) की बैठक की। बैठक में लोगों से आग्रह किया गया कि त्योहार (Festival) को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और कोई भी गतिविधि सार्वजनिक शांति में खलल न डाले।

 

डीजे संचालकों को निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में डीजे (DJ) संचालकों के साथ भी संवाद किया और उन्हें स्पष्ट किया कि ध्वनि प्रदूषण एवं नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई तय है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh)के निर्देशन में चल रही यह तैयारियां इस बात का संकेत हैं कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है। यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए नागरिक स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।