दिल्ली-NCR में फिर बारिश का अलर्ट, उमस के बीच मिली राहत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जुलाई 2025): देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, हालांकि उमस अब भी बनी रही। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास ही रहा। नमी का स्तर भी काफी अधिक 87 से 59 प्रतिशत रहा, जिससे वातावरण चिपचिपा बना रहा।

आज भी बारिश का येलो अलर्ट, रविवार को भी जारी रहेगा असर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और दिन भर रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है। आज अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। रविवार 6 जुलाई को भी मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक गिर सकता है। वहीं, 7 से 9 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन बादलों की उपस्थिति बनी रहेगी।

वायु गुणवत्ता में सुधार, दिल्ली-एनसीआर में अधिकांश जगहों पर AQI संतोषजनक

बारिश की वजह से हवा में फैले धूलकण और प्रदूषक कण धुल गए हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखा गया है। शनिवार सुबह 6:30 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसतन AQI 80 दर्ज किया गया, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी AQI क्रमश: 88, 92, 78, 98 और 85 दर्ज किया गया, जो मानसून की शुरुआती बरसात का सकारात्मक असर दर्शाता है।

कुछ इलाकों में अब भी AQI 100 से ऊपर, सुधार की जरूरत
हालांकि ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई है, लेकिन दिल्ली के कुछ हिस्सों में AQI 100 से अधिक बना हुआ है। जहांगीरपुरी में 126, नरेला में 130, सिरी फोर्ट में 118, मुंडका में 107 और वजीरपुर में 118 अंक दर्ज किए गए। ये क्षेत्र “मध्यम” श्रेणी में आते हैं, जहां लंबी अवधि में स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसके विपरीत अलीपुर (68), बवाना (77), चांदनी चौक (68), आईटीओ (94), और लोधी रोड (65) जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रही।

जनता को सलाह: बारिश के दौरान रखें सावधानी, AQI की निगरानी करें

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से निकलते वक्त छाता या रेनकोट साथ रखें, क्योंकि बारिश रुक-रुक कर हो सकती है। साथ ही, जिन क्षेत्रों में AQI अभी भी 100 के पार है, वहां रहने वाले लोगों को सुबह-शाम की सैर में सावधानी बरतने और बच्चों-बुजुर्गों को प्रदूषण से दूर रखने की सलाह दी गई है। मौसम के इस बदलाव के साथ जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहर की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।