नई दिल्ली (04 जुलाई 2025): कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिससे देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी और देश के सैकड़ों केंद्रों पर इसकी ऑनलाइन पद्धति से सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
रिजल्ट जारी होते ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर स्लो हो गया, जिससे छात्रों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। छात्र एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगइन कर स्कोरकार्ड देख सकते हैं। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस सहित सभी आवश्यक जानकारियां शामिल हैं।
इस बार टॉपर्स की लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक छात्र ने अपने चुने गए पांच विषयों में से चार विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, 17 छात्रों को तीन विषयों में और 150 छात्रों को दो विषयों में 100% स्कोर मिला है। कुल मिलाकर 2679 छात्रों ने एक विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रतियोगिता का स्तर इस साल भी काफी ऊंचा रहा।
CUET यूजी परीक्षा के परिणामों के जारी होने के साथ ही अब देशभर के 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों – दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अंबेडकर विश्वविद्यालय – में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर अनिवार्य है। इन चारों विश्वविद्यालयों में कुल लगभग 75,000 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें अकेले डीयू की 71,506 सीटें हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही सीएसएएस (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल 2025 को लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए प्रथम चरण में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। अब रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे चरण में छात्र अपने सीयूईटी स्कोर के आधार पर कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भरेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें छात्रों को उनकी रैंक, स्कोर और वरीयताओं के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपनी वरीयताएं भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
CUET यूजी अब देश की सबसे बड़ी अंडरग्रैजुएट प्रवेश परीक्षा बन चुकी है, जो न केवल परीक्षा में समानता लाती है, बल्कि चयन प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल भी परीक्षा में विविधता और प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर रही। अब अगले कुछ हफ्तों में विश्वविद्यालयों द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी और अंतिम दाखिला प्रक्रिया अगस्त के मध्य तक पूरी होने की संभावना है। छात्रों के लिए यह समय निर्णय और सतर्कता का है, जिससे वे अपनी आगे की शिक्षा के लिए सही विकल्प चुन सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।