दिल्ली में मानसून का स्वागत, जलभराव से निपटने के लिए सरकार तैयार: मंत्री परवेश वर्मा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जुलाई 2025): दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा (Parvesh Varma) ने राजधानी में मानसून के आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार सरकार ने बारिश से पहले की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अक्सर कहा जाता है कि बारिश ना आए तो ही अच्छा है, लेकिन हम चाहते हैं कि अच्छी बारिश हो और हम दिखाएं कि हमने इसके लिए क्या काम किया है।” वर्मा के मुताबिक, राजधानी के प्रमुख जलभराव वाले क्षेत्रों जैसे मिंटो ब्रिज और ITO पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मंत्री वर्मा ने दावा किया कि बीते चार महीनों में सरकार ने नालों की सफाई, जलनिकासी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर काफी काम किया है। “हमने मिंटो ब्रिज में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता दी और अब वहां पानी जमा नहीं होगा जैसा पहले होता था,” उन्होंने कहा। ITO क्षेत्र, जो वर्षों से बारिश में जलभराव की वजह से चर्चा में रहता है, अब उसमें भी सुधार दिखेगा। इसके अलावा दिल्ली के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

सरकार की ओर से बताया गया कि कई स्थानों पर जलनिकासी से जुड़े काम पूर्ण हो चुके हैं, जबकि कुछ इलाकों में परियोजनाएं अभी चल रही हैं। “कुछ जगहों पर अगले 4 से 6 महीनों में काम पूरा हो जाएगा, जबकि कुछ बड़ी परियोजनाएं 1 से 1.5 साल तक चल सकती हैं,” वर्मा ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह एक सतत प्रक्रिया है और भविष्य में दिल्ली को जलभराव मुक्त बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

परवेश वर्मा ने दिल्लीवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है—हर बारिश में लोगों को राहत मिले। उन्होंने विश्वास जताया कि अगली बारिश में दिल्ली को एक बदली हुई, बेहतर और जलभराव से काफी हद तक मुक्त राजधानी के रूप में देखा जा सकेगा। “दिल्ली को जलभराव से मुक्त कर एक स्मार्ट और सुरक्षित मानसून अनुभव देना हमारी जिम्मेदारी है,” मंत्री ने कहा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।