नई दिल्ली, 4 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट द्वारा संयुक्त सहयोग से आयोजित तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) की तैयारियों को गति देने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल द रॉयल प्लाज़ा, अशोक रोड, कनॉट प्लेस में एक प्रभावशाली रोडशो का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के सहयोग से संपन्न हुआ और 27 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित कर्टन रेज़र कार्यक्रम के बाद एक अहम पड़ाव साबित हुआ।

रोडशो की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के MSME, खादी, रेशम, हथकरघा और वस्त्र विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार, इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, FIEO के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय, EPCH के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना और यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया सहित कई देशों के राजनयिक, व्यापारिक प्रतिनिधि और उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। ऑस्ट्रिया, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर और नॉर्वे जैसे देशों से आए दूतावास प्रतिनिधियों ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।

UPITS 2025, जिसका आयोजन 25 से 29 सितम्बर 2025 के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होना है, ‘Ultimate Sourcing Begins Here’ थीम पर आधारित है। यह शो उत्तर प्रदेश के MSME, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, ओडीओपी, खादी-ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, EV, रिन्युएबल एनर्जी और पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों के वैश्विक निर्यात को नई दिशा देने का मंच बनेगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक संभावनाओं वाले राज्य के रूप में उभर रहा है और यूपीआईटीएस 2025 इस प्रगति का ठोस प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह शो केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के उद्यमियों, कारीगरों और MSME इकाइयों की शक्ति को वैश्विक स्तर पर सामने लाने का जरिया है। उन्होंने यूपी को उद्योग-अनुकूल नीतियों, बेहतर कानून-व्यवस्था और वैश्विक कनेक्टिविटी के कारण निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बताया।

मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि UPITS राज्य की औद्योगिक और सांस्कृतिक शक्ति का ऐसा मंच बन गया है, जो न केवल निर्यात को बढ़ावा देता है, बल्कि यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में भी अग्रसर है। वहीं, डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि शो में उत्तर प्रदेश के प्रमुख उत्पादों को विशेष स्थान दिया जाएगा और एक ही छत के नीचे राज्य की समृद्ध विरासत और आधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।

FIEO प्रमुख डॉ. अजय सहाय ने जानकारी दी कि विदेशी खरीदारों के लिए विशेष कार्यक्रम और वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई है, जिससे UPITS वैश्विक खरीदारों के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग डेस्टिनेशन बन गया है।
रोडशो में आगामी ट्रेड शो की प्रमुख विशेषताओं जैसे- B2B मीटिंग्स, ओडीओपी प्रदर्शनी, निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र, खरीदार मंडल इत्यादि की झलक प्रस्तुत की गई। दिल्ली रोडशो राजधानी क्षेत्र के व्यापार संगठनों, निर्यातकों और संस्थागत खरीदारों से जुड़ने की पहल का हिस्सा रहा। आगामी रोडशो हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे।

पूर्व संस्करणों की सफलता को देखते हुए इस बार का ट्रेड शो और भी व्यापक, व्यावसायिक दृष्टि से प्रभावी और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता वाला माना जा रहा है। यह आयोजन न केवल राज्य के आर्थिक दृष्टिकोण को दर्शाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान को भी सशक्त करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।