UPITS उत्तर प्रदेश के आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भविष्य की झलक: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जुलाई, 2025): उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का पहला रोड शो दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ट्रेड शो का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों उद्यमी, क्रेता और निवेशक शामिल होंगे। मंत्री सचान ने कहा, “एमएसएमई की ग्रोथ के लिए इस तरह का आयोजन बेहद ज़रूरी है। यह प्लेटफॉर्म हस्तशिल्प कारीगरों से लेकर आधुनिक उद्यमियों तक को एक साथ लाता है।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इस आयोजन से जोड़ा जा सके। ट्रेड शो में B2B और B2C दोनों तरह के व्यापारिक अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के उत्पादों की वैश्विक स्तर पर पहुंच बढ़ेगी और राज्य की इकोनॉमी को नई उड़ान मिलेगी।

मंत्री ने सभी उद्यमियों और निवेशकों से इस मेगा इवेंट में शामिल होने और उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि यूपी के आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भविष्य की झलक है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।