गाजियाबाद, 4 जुलाई 2025: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर IMS गाज़ियाबाद और कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) के संयुक्त तत्वावधान में “Voices for Cooperative India: Empower. Include. Inspire.” विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की भाषण (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख संस्थानों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और सहकारिता के सिद्धांतों पर अपने विचारों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

इस आयोजन का उद्देश्य सहकारिता के मूल्यों को युवाओं के बीच प्रसारित करना, उन्हें इस सामाजिक-आर्थिक मॉडल की गहराई से परिचित कराना और सहकारी आंदोलन को नई पीढ़ी से जोड़ना था। KRIBHCO, जो भारत में सतत कृषि, ग्रामीण विकास और किसान कल्याण को बढ़ावा देने वाला एक अग्रणी सहकारी संगठन है, ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास किया।
IMS गाज़ियाबाद के निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी ने स्वागत भाषण में कहा, “शैक्षणिक संस्थानों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वे सहकारी मूल्यों के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित हो और समावेशी तथा सतत विकास को गति मिले।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल मीणा, आईएएस, निदेशक, मीडिया एवं प्रकाशन, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, ने सहकारिता को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने युवाओं से सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार, समावेशन और सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
बाला सुब्रमण्यम अय्यर, क्षेत्रीय निदेशक, ICA-एशिया पैसिफिक
एस.एस. यादव, निदेशक, मानव संसाधन, KRIBHCO
फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल रहे, जिनमें मोनालिसा सेन (डिप्टी कॉपी एडिटर, Financial Express), डॉ. प्रदीप कुमार (संयुक्त महाप्रबंधक, विपणन, KRIBHCO), डॉ. अजीत पाठक (राष्ट्रीय अध्यक्ष, PRSI), डॉ. वी.के. दुबे (प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया) और डॉ. वैशाली अग्रवाल (डीन अकादमिक्स, IMS गाज़ियाबाद) शामिल थे।
फाइनल राउंड का विषय था:
“सहकारी संस्थाएँ: एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान की दिशा में अग्रसर।”
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया:
प्रथम पुरस्कार: हर्ष गिरी – ₹51,000
द्वितीय पुरस्कार: डॉली मल्होत्रा – ₹31,000
तृतीय पुरस्कार: वैशाली वशिष्ठा – ₹21,000
विजेताओं को नकद पुरस्कार के अतिरिक्त प्रमाण पत्र, उपहार और नेटवर्किंग के विशेष अवसर भी प्रदान किए गए।

इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में IMS गाज़ियाबाद की टीम का योगदान सराहनीय रहा। आयोजन की योजना और क्रियान्वयन में डॉ. वैशाली अग्रवाल (डीन अकादमिक्स), कुमार उत्तम (हेड, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन), डॉ. ललिता त्यागी (हेड, लाइब्रेरी), डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. डॉली फिलिप्स और डॉ. प्रिया सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों के लिए सीखने और नेतृत्व के अवसरों का मंच बना, बल्कि सहकारिता के सिद्धांतों को युवा भारत के विचार विमर्श का हिस्सा बनाने की एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुआ।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।