UPITS 2025: तीसरा संस्करण बनेगा ऐतिहासिक, उद्यमियों को मिलेगा व्यापक मंच – मंत्री राकेश सचान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जुलाई 2025): दिल्ली में आयोजित एक विशेष रोड शो कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण की औपचारिक रूप से घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे। साथ ही, कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग आलोक कुमार; इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार; डॉ अजय सहाय, डायरेक्टर जनरल & सीईओ, FIEO; शैलेन्द्र कुमार भाटिया, OSD, यमुना प्राधिकरण & नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट; और सुदीप सरकार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इंडिया एक्सपो मार्ट; ने उद्यमियों एवं आगंतुकों को संबोधित किया।

रोड शो कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान ने उद्यमियों को किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपोर्ट मार्ट के अपर्याप्त उपयोग को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव के साथ विचार-विमर्श के पश्चात यूपीआईटीएस का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पहले ही संस्करण में अप्रत्याशित जनसहभागिता और फुटफॉल प्राप्त हुआ, जिसके पश्चात यह तय किया गया कि इस शो का आयोजन वार्षिक रूप से सुनिश्चित किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि दूसरे संस्करण में अप्रत्याशित सफलता मिली, सरकार उत्तर प्रदेश के सभी उत्पादों को एक मंच प्रदान करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है। सीएम ने UPITS की अपार सफलता को देखते हुए तारीख भी निश्चित कर दिया, ताकि उद्यमियों को यह याद रहे कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष इस तारीख को होना है।

मंच से अपने संबोधन में मंत्री राकेश सचान ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण अपार सफलताओं के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

मंत्री सचान ने उत्तर प्रदेश की चहुँमुखी प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बुंदेलखंड, पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे, कानून व्यवस्था की दृढ़ता, जल एवं विद्युत आपूर्ति की स्थायित्वता और जेवर एयरपोर्ट जैसे विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वह प्रथम राज्य है जिसने ODOP योजना की शुरुआत की, और आज यह योजना पूरे देश में एक मॉडल के रूप में अपनाई जा रही है।

डॉ राकेश कुमार का संबोधन

मंच से संबोधित करते हुए डॉ. राकेश कुमार ने मंच से सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे अपने लिए न केवल सम्मानजनक अपितु गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने जानकारी दी कि यूपीआईटीएस के तीसरे संस्करण के कर्टन-रेज़र कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 जून को लखनऊ के लोक भवन सभागार में किया था। उन्होंने यमुना प्राधिकरण के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति और सहयोग का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए आभार प्रकट किया।

डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि यह रोड शो, कर्टन रेज़र के बाद का पहला आयोजन है और इसे देश के विभिन्न नगरों में आयोजित किया जा रहा है। इस मंच का उद्देश्य केवल प्रदर्शकों की आवश्यकताओं को समझाना नहीं, बल्कि आगंतुकों को आमंत्रित कर उन्हें व्यापारिक अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस शो में 25 विभिन्न क्षेत्रों एवं उत्पाद सेवाओं से जुड़े आगंतुक भाग लेंगे, जिससे उत्पादों की सोर्सिंग की व्यापक संभावनाएँ निर्मित होंगी, विशेष रूप से दिल्लीवासियों के लिए यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादों की सोर्सिंग एक प्रमुख चुनौती रही है, और यूपीआईटीएस इस दिशा में एक प्रभावी मंच बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश, जिसने “एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) योजना के अंतर्गत अद्वितीय पहल की है, अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। इस आयोजन में लगभग 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार विभिन्न देशों से भाग लेंगे, जिससे यह ट्रेड शो एक वैश्विक व्यापारिक संगम में परिवर्तित होगा। डॉ राकेश कुमार ने पूर्ण विश्वास एवं आशान्वित भाव से कहा कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण निश्चित रूप से ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगा।

प्रमुख सचिव आलोक कुमार का संबोधन

अपने संबोधन में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रतिभागियों की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की लोकप्रियता में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार कहीं अधिक उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि “पिन से लेकर एरोप्लेन” तक, हर प्रकार की विनिर्माण गतिविधियों की जिम्मेदारी अब MSME विभाग के अधीन है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष लगभग 6000 नए उद्योगों की स्थापना होने वाली है, जो राज्य की औद्योगिक क्षमता का प्रमाण है।

आलोक कुमार ने मंच से अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश में व्यापार विशेष तौर पर मध्यम उद्योग में अपार संभावनाओं का जिक्र किया और साथ ही भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण निश्चित रूप से एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

डॉ. राकेश कुमार, आलोक कुमार एवं राकेश सचान ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र की ऊर्जा, क्षमता और पारंपरिक कौशल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने हेतु सभी उद्यमियों से इस मेगा इवेंट में भाग लेने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि आगामी 25 से 29 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का आयोजन प्रस्तावित है। इस वर्ष शो में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पर्यटन एवं परिवहन, अवसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ओडीओपी, ऑटोमोबाइल एवं उद्योग, वस्त्र एवं चमड़ा उत्पाद तथा लकड़ी एवं फर्नीचर निर्माण जैसे प्राथमिक क्षेत्रों को केंद्र में रखा गया है। इनका चयन राज्य के समग्र विकास, स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन और स्वरोजगार सृजन की दृष्टि से किया गया है।

कार्यक्रम की परिकल्पना उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ की गई है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक क्षेत्रों को समान महत्व दिया गया है। यूपीआईटीएस 2025 निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।