‘फूलकुमारी निवास’ बना नया शीशमहल? कांग्रेस का आरोप – जनता त्रस्त, मुख्यमंत्री विलासिता में व्यस्त
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (3 जुलाई 2025): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि जब राजधानी की जनता बिजली कटौती, जल संकट, और जलभराव जैसी गंभीर समस्याओं से परेशान है, तब मुख्यमंत्री ‘फूलकुमारी निवास’ को राजमहल में तब्दील करने पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं। उन्होंने इस खर्च को आम आदमी पार्टी के ‘शीशमहल’ जैसे एक और घोटाले की शुरुआत करार दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास (बंगला संख्या-1, राज निवास मार्ग) के सिर्फ पहले चरण के नवीनीकरण पर ही 59.40 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 11 लाख रुपये एयर कंडीशनिंग, 6 लाख रुपये लाइट्स और झूमरों पर, जबकि 2 लाख रुपये विशेष बिजली आपूर्ति प्रणाली पर खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही 5.74 लाख रुपये में 14 सीसीटीवी कैमरे, और 9.3 लाख रुपये में पांच टेलीविजन लगाए जा रहे हैं, जिनमें एक 165 सेमी का विशेष टीवी मुख्यमंत्री के लिए है।
कांग्रेस नेता यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों के घर तोड़े जा रहे हैं, मुख्यमंत्री उन्हें बड़े स्क्रीन पर बैठकर देखना चाहती हैं। वहीं, 7.76 लाख की लागत से 14 एसी भी लगाए जा रहे हैं, जिनकी पांच साल की वारंटी है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री का यही रवैया रहा, तो भाजपा के ही असंतुष्ट विधायक और सांसद इस वारंटी अवधि के भीतर ही उन्हें बदल देंगे।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब दिल्ली की बड़ी आबादी दूषित पानी पीने को मजबूर है, तब मुख्यमंत्री आवास में RO सिस्टम लगाना क्या जनता के साथ क्रूर मज़ाक नहीं है? उन्होंने कहा कि अगर खुद मुख्यमंत्री नल का पानी नहीं पी सकतीं, तो आम जनता सरकार की ‘वाटर टेस्टिंग लैब’ पर कैसे विश्वास करेगी?
यादव ने यह भी बताया कि कल दिल्ली हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने दिल्ली जल बोर्ड को पीने के पानी में सीवर मिलाने के गंभीर मुद्दे पर फटकार लगाई है, जो दिल्ली सरकार की गंभीर नाकामी को उजागर करता है।
महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जहां राजधानी की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहां मुख्यमंत्री अपने आवास पर सीसीटीवी लगाने को प्राथमिकता दे रही हैं, लेकिन बजट में घोषित 50,000 सीसीटीवी कैमरों की स्थिति आज तक स्पष्ट नहीं की गई।
देवेन्द्र यादव ने अंत में कहा कि ‘फूलकुमारी निवास’ आम जनता के साथ विश्वासघात, लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान और सत्ता के अहंकार का प्रतीक बन गया है, जिसे दिल्ली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।