गौतमबुद्ध नगर के लाल ने अमेरिका में जीता गोल्ड, सांसद महेश शर्मा ने दी बधाई
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (03 जुलाई 2025): गौतमबुद्ध नगर के लाल राजेश भाटी (Rajesh Bhati) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर इच्छाशक्ति प्रबल हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित World Police and Fire Games 2025 में भाग लेते हुए राजेश भाटी ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर न केवल भारत, बल्कि अपने जिले और प्रदेश का भी नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। जेवर विधानसभा के ग्राम जमालपुर (Jamalpur) से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना राजेश भाटी की दृढ़ मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उनकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है, खासतौर पर उनके लिए जो सीमित संसाधनों के बीच बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने भी उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा, “गौतमबुद्ध नगर जिले के बेटे राजेश भाटी ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर समूचे उत्तर प्रदेश और भारतवर्ष का नाम ऊंचा किया है। हम सभी को उन पर गर्व है। ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।” सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला जारी है और राजेश भाटी आज युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।