नवादा गांव से 15 वर्षीय किशोर 25 जून से लापता, परिजनों में चिंता का माहौल
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (3 जुलाई 2025): दनकौर (Dankaur) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवादा गांव से एक 15 वर्षीय किशोर मोंटी बीते 25 जून से लापता है। किशोर के पिता देवीचरन ने इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कराई है।
देवीचरन ने बताया कि उनका बेटा मोंटी 25 जून को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले खुद ही रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन मोंटी का कोई पता नहीं चल पाया। बेटे की लंबी अनुपस्थिति से पूरा परिवार बेहद परेशान है। देवीचरन ने पुलिस से अपील की है कि उनके बेटे की तलाश प्राथमिकता (Priority) के आधार पर की जाए और उसे जल्द से जल्द सकुशल घर लौटाया जाए।
दनकौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम को किशोर की तलाश में लगा दिया गया है। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द ही कोई सकारात्मक सूचना (Positive Message) मिलने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि मोंटी की उम्र लगभग 15 वर्ष है, उसकी लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच है, रंग गेहुआं है और गुमशुदगी के समय वह नीली टी-शर्ट (Blue coloured Tshirt) और काली पैंट (Black Pant) पहने हुए था। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को मोंटी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत दनकौर कोतवाली से संपर्क करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।